लखनऊ, मई 16 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डिग्री कॉलेजों के शिक्षकों को समर्थ पोर्टल पर डाटा भरने में हो रही कठिनाई को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने उन्हें राहत दी है। समर्थ पोर्टल पर डाटा फीडिंग में हो रही कठिनाई को दूर करने के लिए 19 से 31 मई तक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कुमारी मायावती राजकीय महाविद्यालय, गौतमबुद्ध नगर के शिक्षक डा. दिनेश चंद्र शर्मा और डा. परवेज शमीम को कार्याशाला के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। यह नोडल अधिकारी जिलों में कार्यशाला आयोजित कर प्राचार्यों को पोर्टल पर सूचनाएं भरने की ट्रेनिंग देंगे। विशेष सचिव, उच्च शिक्षा निधि श्रीवास्तव की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। 31 मई तक प्राचार्य के पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। फिर एक जून से लेकर 15 जून तक समर्थ पोर्टल को फिर से खोला जाएगा। ऐसे शिक्ष...