सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण इलाकों में लोगों की सेहत सुधारने के लिए ओपन जिम का निर्माण किया जा रहा है। गांवों में भी लोग सेहत के प्रति सचेत रहें, इसलिए पंचायती राज विभाग ने यह योजना बनाई है। जनपद में 140 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित करने का फैसला किया है। इसमें ग्रामीणों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी। अब तक 73 ओपन जिम स्थापना का कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष प्रगति पर है। ओपन जिम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित करना है। इससे लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने में मदद मिलेगी और वे विभिन्न बीमारियों से भी बच सकेंगे। पंचायती राज विभाग ने इन ग्राम पंचायतों में ओपन जिम स्थापित करने के लिए आवश्यक उपकरणों और बुनियादी ढांचे की व्य...