सहरसा, अगस्त 8 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता।अनुकम्पा के आधार पर विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के पद पर नियुक्ति से संबंधित सभी गतिविधि 13 अगस्त तक तक पूर्ण करते हुए 14 अगस्त को नियुक्ति पत्र वितरण कराने का निर्देश शिक्षा विभाग सचिव ने दिया है। डीएम और डीईओ को भेजे पत्र में कहा कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय लिपिक एवं विद्यालय परिचारी के लिए अनुकम्पा पर नियुक्ति हेतु 6 जुलाई 6 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गई थी। विभागीय स्तर से नियुक्ति पत्र वितरण की समीक्षा जिलों से की गई। अधिकांश जिलों में नियुक्ति की प्रक्रिया धीमी रहने के कारण निदेशालय के द्वारा 6 अगस्त को निर्धारित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित करते हुए, नियुक्ति पत्र वितरण के अतिरिक्त नियुक्ति से संबंधित अन्य सभी गतिविधि जारी रखने का निदेश दिया गय...