बस्ती, अगस्त 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती से गुजरने वाली ट्रेनें अब जल्द ही 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फर्राटे भरते हुए नजर आएंगी। अभी तक ट्रेनों को अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा रहा है। रेलवे ने बस्ती में रेलवे लाइन के बड़े हिस्से में बदलाव किया है। 52 किलोग्राम प्रति मीटर वाले रेल पटरियों की जगह 60 किलोग्राम प्रति मीटर की क्षमता वाली रेलवे की पटरियां बिछाई गई हैं। इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई जाएगी। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ महेश गुप्ता ने बताया कि 56 किलोमीटर अप व 56 किलोमीटर डाउन रेलवे ट्रैक को बदलने का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। अब जल्द ही ट्रेनों की रफ्तार को बढ़ाने पर काम किया जाएगा। पूर्वोत्तर रेलवे की ओर बस्ती जिले में रेल यात्रियों को तेज ट्रेनों से सफर की सुविधा मुहैया करा...