सहरसा, नवम्बर 17 -- सहरसा, रंजीत। अब 120 की स्पीड से रेल पटरी पर मधेपुरा रेल कारखाना में तैयार वातानुकूलित इलेक्ट्रिक एसी इंजन दौड़ेगी। 60567 नंबर के 567 वां इंजन से इसकी स्पीड बढ़ाकर सौ से 120 की गई है। 120 किमी प्रति घंटे की गति से चलने पर अब यह इंजन पहले के मुकाबले कम समय में अधिक वजन के गुड्स सामग्रियों की ढुलाई करने लगा है। अब तक 12 हजार उच्च अश्वशक्ति के 570 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक इंजन मधेपुरा रेल कारखाना से निकलकर पटरी पर दौड़ रहा है। इसी सप्ताह के मंगलवार को चार और इलेक्ट्रिक इंजन निकलेगा। रेलवे ने ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव कारखाना मधेपुरा में 12 हजार उच्च अश्वशक्ति के 800 इंजन तैयार कर मार्च 2028 तक देने के लिए फ्रांस की कंपनी एलस्ट्रॉम से करार किया है। जिसमें आधे से अधिक इंजन अभी ही तैयार करते पटरी पर दौड़ाए जा रहे हैं। पूर्ण ...