फरीदाबाद, मई 21 -- फरीदाबाद। प्रदेश शिक्षामंत्री महिपाल ढांडा ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और खंड अधिकारियों की बैठक आयोजित की। बैठक में फरीदाबाद मंडल सहित विभिन्न जिलों के बोर्ड परिणाम की समीक्षा की गई। इसमें फरीदाबाद मंडल के नूंह जिले के परिणाम को लेकर चिंता व्यक्त की गई और इसे बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रदेश में टॉप-10 परिणाम की सूची में शामिल होने वाले विद्यालयाें के प्रधानाचार्याें को भी आमंत्रित किया गया था। अब बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी 10 वर्षों के प्रश्नपत्रों से कराई जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने नूंह में परिणाम खराब होने का सबसे बड़ा कारण अध्यापकों की कमी और शिक्षा के प्रति जागरूकता के अभाव काे बताया। उनके अनुसार नूंह में दो हजार से अधिक अध्यापकों क...