नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- अगर आप 10 मिनट में Apple की नई iPhone 17 सीरीज के फोन्स iPhone 17, iPhone 17 Pro, Pro Max और नया iPhone Air खरीदना चाहते हैं तो ये अब मुमकिन है। क्विक कॉमर्स ऐप Blinkit ये करने जा रहा है। Blinkit ने घोषणा की है कि वह 19 सितंबर से इन मॉडल्स की डिलीवरी ऐप के जरिए मात्र 10 मिनट में करेगा। यह घोषणा Blinkit के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स से की गई है।प्री-ऑर्डर की शुरुआत हो चुकी है iPhone 17 सीरीज के फोन्स यानी 12 सितंबर से आप Blinkit पर नया iPhone चुन सकते हैं, मॉडल, स्टोरेज वेरिएंट और रंग के आधार पर ऑर्डर कर सकते हैं। Blinkit की यह सुविधा चुनिंदा शहरों में पहले से शुरू होगी। यह भी पढ़ें- Rs.2000 में खरीदें Dual-SIM वाले दो 4G फोन, कैमरा-बैटरी सब मस्त, होगी UPI पेमेंटBlinkit की घोषणा और डिलीवरी मॉडल Blinkit ने बताया ...