मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सड़क दुर्घटना में घायलों की जान बचाने में मदद करने वाले राहवीर (गुड सेमेरिटन) को अब 25 हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी। वर्तमान तक राहवीरों को परिवहन विभाग की ओर से 10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाता था। राज्य परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने गुरुवार को संशोधित राशि को लेकर सभी परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेजा है। मालूम हो कि बीते जून में सड़क सुरक्षा परिषद में पुरस्कार राशि को बढ़ाने को लेकर परिवहन मंत्री शीला मंडल ने स्वीकृति दी थी। इसे राज्य परिवहन आयुक्त ने लागू कर दिया है। यह राशि सड़क और राजमार्ग मंत्रालय की ओर से दिया जाता है। मंत्रालय ने उक्त पुरस्कार राशि को दूसरी बार बढ़ाया है। बताया कि राशि बढ़ाने के पीछे उद्देश्य यह था कि है दुर्घटना पीड़ितों की मदद कर...