मेरठ, नवम्बर 27 -- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं। परीक्षाओं का आयोजन 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक किया जाना था। परिषद ने अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया के चलते की है। स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी एसआईआर में लगी है। इसलिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद अब अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 10 से 15 दिसंबर तक करेगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न पत्र (लिखित एवं मौखिक प्रश्नोत्तरी) का निर्माण जनपद स्तर पर संबंधित जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा तैयार कराते हुए ससमय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 में कक्षा एक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। शैक्षिक स...