जयपुर, अगस्त 19 -- राजधानी के रोहिणी हेलीपोर्ट पर हलचल थी। वहां भक्तों का एक जत्था खड़ा था, जिनकी आंखों में उत्साह साफ झलक रहा था। वजह थी खास शुरू हो रही दिल्ली से सीधे खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के लिए हेलिकॉप्टर सेवा। लोगों ने कहा, "सोचा भी नहीं था कि अब सड़क पर 16-24 घंटे की थकाऊ यात्रा छोड़कर महज साढ़े छह घंटे में दोनों धामों के दर्शन हो जाएंगे।" भक्तों की यह खुशी स्यंदन एविएशन की वजह से थी, जिसने यह पहल की। सुबह ठीक 9:30 बजे कंपनी की पहली उड़ान दिल्ली से रवाना हुई। इस उद्घाटन उड़ान में खास मेहमानों को बैठाया गया था। हेलिकॉप्टर के उड़ते ही वहां मौजूद भीड़ जयकारों से गूंज उठी। सभी को यकीन हो गया कि अब भक्तों की कठिन यात्रा का बोझ काफी कम हो जाएगा। हेलिकॉप्टर खाटू धाम के लिए उतरा तो श्रद्धालुओं को सीधे मंदिर तक ले जाने की व्यवस्था पह...