भभुआ, नवम्बर 23 -- हार्वेस्टर के लिए सामान्य वर्ग को चार लाख व अजा को मिलता था पांच लाख अनुदान बोले डीएओ, सरकार ने हार्वेस्टर पर मिलने वाले अनुदान की राशि को कर दिया है बंद ग्राफिक्स 399 किसानों का रजिस्ट्रेशन बंद किया गया है 2023-24 में 1079 किसानों का रजिस्ट्रेशन लॉक हुआ है वर्ष 2024-25 में (हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव/पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रबी व खरीफ फसल की कटनी के बाद खेत में पराली जलाना किसानों को महंगा पड़ गया है। सरकार ने किसानों को हार्वेस्टर पर दिए जानेवाले अनुदान को बंद कर दिया है। इस बात की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार सामान्य वर्ग के किसानों को 4 लाख और अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को हार्वेस्टर खरीदने के लिए 5 लाख रुपए अनुदान दे रही थी। उन्होंने बताया कि सरकार ...