हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। अब हाथरस के लोगों के लिए राहत की बात है। अब अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरुआत होगी। सदर विधायक ने एआरएम को बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए। अब डिपो के अधिकारी बस संचालन की कार्य योजना में डिपो के अधिकारी जुटे हुए हैं। हाथरस डिपो ने अयोध्या मंदिर उद्घाटन के दौरान हाथरस डिपो से लखनऊ होते हुए अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरुआत की। इस बस सेवा की इनकम सहीं नहीं आ रही थी। इस कारण डिपो ने बस सेवा को बंद कर दिया। बीते दिनों कार्य बहिष्कार की सूचना पर पहुंची सदर विधायक अंजुला माहौर ने एआरएम से अयोध्या बस सेवा के बारे में जानकारी की। अयोध्या बस सेवा बंद होने पर विधायक नाराज हुई। बस सेवा को फिर से संचालन करने के लिए कहा। अब डिपो के अधिकारी अयोध्या की बस सेवा को शुरू करने के लिए फिर से कार्य योजना तैयार करने...