हाथरस, मई 11 -- फोटो कैप्शन- 49- बीस अप्रैल को हिन्दुस्तान में प्रकाशित खबर- 52- केबिनेट मंत्री बेबीरानी मोर्य को ज्ञापन देते संगठन के पदाधिकारी बोले हाथरस का असर अब हाथरस में प्रभारी मंत्री कराएगी जल्द छात्रावास का निर्माण -जिले में कोई छात्रावास न होने की हिन्दुस्तान ने उठाई थी समस्या -अब जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के लोग प्रभारी मंत्री से मिले हाथरस,कार्यालय संवाददाता। हाथरस जनपद में अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थियों के लिए कोई छात्रावास नहीं है। हिन्दुस्तान ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया। इसे लेकर जुल्म के खिलाफ आवाज संगठन के लोग केबिनेट मंत्री से मिले और छात्रावास निर्माण की मांग की। हाथरस को जिला बने हुए 28 वर्ष हो चुके है,लेकिन एससीएसटी के विद्यार्थियों के लिए यहां कोई छात्रावास नहीं है। इससे विद्यार्थियों को कि...