लखनऊ, अप्रैल 25 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश के सभी सरकारी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। विद्या समीक्षा केंद्र अपनी तीसरी आंख (सीसीटीवी) से कक्षाओं की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में हाईस्कूल एवं इंटर की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। अब तक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश के 34 जिलों में ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा रही थी। इसके परिणाम सामने आने के बाद अब पूरे प्रदेश में यह कार्य शुरू किया जा रहा है। इसके तहत अब सभी हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज प्रशासन को प्रत्येक कक्षा की हर पाली की सूचनाओं को ऑनलाइन फीड करना होगा। बाद में विद्या समीक्षा केंद्र हर महीने जिम्मेदार अधिकारियों को विद्यालय वार रिपोर्ट देगी। दरअसल, प्रदेश के 34 जिलों में प्रयोग के तौर पर शुरू किए गए ऑन...