नई दिल्ली, जून 29 -- अगर आप नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं और टोल टैक्स में पैसे बचाना चाहते हैं, तो अब आपके लिए एक शानदार खबर है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 'राजमार्गयात्रा' (Rajmargyatra) नाम से एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जो आपकी यात्रा को और भी स्मार्ट और सस्ती बना सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- बस 3 दिन बाकी... मारुति की 6 कारों पर Rs.1 लाख से ज्यादा बचाने का मौकाक्या है राजमार्गयात्रा ऐप? राजमार्गयात्रा ऐप (Rajmargyatra App) एक ऐसा डिजिटल टूल है, जो यात्रियों को दो जगहों के बीच सबसे कम टोल वाला रूट दिखाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप दिल्ली से लखनऊ जाना चाहते हैं, तो ऐप तीन अलग-अलग रास्ते बताएगा।यमुना एक्सप्रेसवे के ज़रिए 1-गाजियाबाद - अलीगढ़ - कानपुर होकर 2-मुरादाबाद - बरेली - सीतापुर ...