शामली, जुलाई 22 -- 21 दिनों से चल रहा कांवड़ मेला अंतिम चरण में पहुंच गया है। शिवरात्र से दिन दिन पहले जहां पैदल कांवड़ियां शिवालयों की ओर पहुंचने लगे है वहीं अब डाक कांवडियों का जोर हो गया है। सोमवार को शहर एवं हाइवे बिन साइलेंसर लगी बाइकों का शोर एवं बम भोले के जयघोष से गूंजता रहा। सोमवार को जहां आसपास के शिव भक्त कांवडियां हरिद्वार से गंगा जल लेने के लिए रवाना हुए वहीं दूर दराज के डाक कांवडियां भागते हुए गुजरे। अधिकांश डाक कावंडियों को शहर के बाहर बाइपास से निकाला गया। वैसे से जुलाई माह प्रारंभ होते ही कावंडियों का दौर शुरू हो गया था लेकिन 11 जुलाई से सावन लगते ही कावंडियों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। अब बुधवार को शिवरात्रि। इसलिए दो दिन पहले सोमवार को पैदल कांवडियों का सैलाब शिवालयों की ओर से उमड़ा। इसके साथ ही डाक कांवड का ...