लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 14 -- जिले का कोई भी स्कूल अब शिक्षक विहीन या एकल न रहे इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए ऐसे हर स्कूल में अब दो शिक्षक तैनात करने की तैयारी है। इसके लिए शासनादेश जारी हो चुका है। शिक्षकों के समायोजन के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। हर परिषदीय स्कूल में दो-दो शिक्षक तैनात करने का आदेश जारी किया गया है। जिन स्कूलों में दो से अधिक शिक्षक हैं वहां से शिक्षकों को उन स्कूलों में समायोजित किया जाना है जो एकल शिक्षक या शिक्षक विहीन हैं। जिले के परिषदीय स्कूलों की अगर बात की जाए तो 454 प्राइमरी स्कूल और 410 जूनियर स्कूल ऐसे हैं जहां कोई शिक्षक नहीं है। जबकि जिले के 30 प्राइमरी व 185 जूनियर स्कूल महज एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। इन स्कूलों में अब कम से कम दो अध्यापकों क...