कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के सभी सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के मध्याह्न भोजन में अब बच्चों को हरी सब्जी के साथ-साथ सहजन (मोरिंगा) के पत्ते भी दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग द्वारा लिये गये निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लिया है। विभागीय निर्देश के तहत सहजन के पत्तों को अब अनिवार्य रूप से दाल में मिलाकर दिया जाएगा। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना को निर्देश दिया गया है कि वे सभी प्रखंडों में प्रधानाध्यापकों और मध्याह्न भोजन से जुड़ी स्वयंसेवी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश जारी करें ताकि इस निर्णय का पालन सुनिश्चित हो सके। बोले डीईओ जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी ने बताया कि सहजन को सुपरफूड माना जाता है। इसमें आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए व सी भरपूर मात...