कटिहार, जनवरी 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासन को अधिक संवेदनशील व जवाबदेह बनाने की दिशा में बिहार सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल की है। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय सबका सम्मान-जीवन आसान को धरातल पर उतारने के लिए राज्य के मुख्य सचिव के निर्देश पर हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार को 'जन सुनवाई दिवस' घोषित किया गया है। यह व्यवस्था 19 जनवरी 2026 से जिले समेत पूरे राज्य में प्रभावी हो जाएगी। इस नई व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत से लेकर थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल और जिला स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में आम नागरिक सीधे संबंधित पदाधिकारियों से मिल सकेंगे। नागरिक अपनी शिकायतें, समस्याएं और सुझाव अधिकारियों के समक्ष रखेंगे और उनका त्वरित व संवेदनशील समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि...