देवरिया, अप्रैल 11 -- देवरिया, निज संवाददाता। जनप्रतिनिधियों के पत्र मिलने के बाद कार्रवाई करने में अब हीलाहवाली नहीं होगी। शासन इसको लेकर गंभीर हो गया है। अब हर सरकारी कार्यालय में जनप्रतिनिधि पत्राचार रजिस्टर होंगे और उसमें दर्ज करने के साथ ही त्वरित संज्ञान लेकर कार्रवाई किए जाएंगे। इसमें लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो जाएगी। सांसद, विधायक, एमएलसी समेत अन्य जनप्रतिनिधि आए दिन विभिन्न विभागों को पत्र लिखते हैं, ताकि उनके पत्र को संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए। कुछ अधिकारी व कार्यालयों में उनके पत्रों को गंभीरता से नहीं लिया जाता है। आए दिन यह मामले शासन तक जाते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। प्रमुख सचिव जेपी सिंह द्वितीय ने सभी मंडलायुक्त, डीएम व एसपी को पत्र लिखा है। साथ ही सभी सरकारी कार्यालयो...