भभुआ, जून 24 -- मौके पर समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारी व कर्मी प्रतिनियुक्त (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आमजनों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी समाधान की दिशा में कैमूर जिला प्रशासन ने एक और सराहनीय कदम उठाया है। डीएम सुनील कुमार द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब प्रत्येक शुक्रवार को दिन में 11:00 बजे से समाहरणालय स्थित मुंडेश्वरी सभागार में जनता दरबार लगाया जाएगा। जनता दरबार में सुनवाई की पारंपरिक प्रक्रिया से कहीं अधिक सशक्त और व्यवस्थित होगी, जिसमें आमजन की समस्याओं का समाधान तत्परता से सुनिश्चित किया जाएगा। जनता दरबार में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है, ताकि शिकायतों का मौके पर ही निष्पादन संभव होगा। आवेदनों व परिवादों को सूचीबद्ध करने एवं उनके वर्गीकरण के लिए कर्...