रांची, नवम्बर 4 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई ने विद्यार्थियों में पढ़ाई, सोचने की क्षमता बेहतर करने के लिए पहल की है। हर विषय के हर पाठ के लिए योग्यता आधारित प्रश्न तैयार किए जाएंगे। इसका अभ्यास स्कूलों में विद्यार्थियों को कराया जाएगा। इससे छात्र-छात्राओं में सिलेबस रटने की प्रवृत्ति कम होगी और तर्क क्षमता बढ़ेगी। बोर्ड इसके लिए नया पोर्टल बनाने की तैयारी कर रहा है। प्रश्न बैंक की तरह होगा पोर्टल पोर्टल प्रश्न बैंक की तरह होगा। इसमें हर कक्षा के हर विषय के हर पाठ के लिए योग्यता आधारित प्रश्नों का संग्रह किया जाएगा। खास बात यह है कि इसमें हर विषय के हर पाठ के लिए ऐसे प्रश्न व गतिविधियां शामिल होंगी, जिन्हें रटकर नहीं, बल्कि अवधारणाओं को समझकर ही हल किया जा सकता है। शिक्षकों को मिलेगा आईडी-पासवर्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म के उपयोग के लिए शिक...