जमशेदपुर, अगस्त 19 -- बाहर खाने के शौकीनों को अब रेस्टोरेंट या ढाबों में खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत दर्ज कराने में परेशानी नहीं होगी। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने बड़ा कदम उठाते हुए सभी खाद्य व्यवसायियों को अपने प्रतिष्ठान में फूड सेफ्टी कनेक्ट एप क्यूआर कोड प्रदर्शित करना अनिवार्य कर दिया है। रेस्टोरेंट, होटल, ढाबा और अन्य खाद्य प्रतिष्ठानों को बिलिंग काउंटर या ऐसी जगह पर क्यूआर कोड लगाना होगा, जहां ग्राहक आसानी से देख और स्कैन कर सकें। यह क्यूआर कोड एफएसएसएआई द्वारा पहले से ही सभी खाद्य व्यवसायियों को उनके लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र के पहले पन्ने पर उपलब्ध कराया गया है। इसका उद्देश्य ग्राहकों को त्वरित शिकायत दर्ज करने की सुविधा देना है। यदि किसी होटल या रेस्टोरेंट में गंदगी, अस्वच्छ माहौल या भोजन की गु...