मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा अब हर महीने के चौथे शनिवार को पूर्व सैनिकों, वीर नारियों की बातों को सुनेंगे। उनकी समस्याओं के निस्तारण का प्रयास होगा। शनिवार सैनिक सुविधा परिसर स्थित वेटरंस नोड में पूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा पहली बार पूर्व सैनिकों, सैन्य अधिकारियों से रूबरु हुए। उन्होंने कहा कि एक सैनिक जिंदगी भर सैनिक ही होता है। चाहे वह पूर्व सैनिक हो या सेवारत सैनिक। समाज के उत्थान में पूर्व सैनिकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है। जीओसी ने ही पूर्व सैनिकों से कहा कि वे अपनी बात को सही मंच पर सही तरीके से रखें। सब एरिया भी हमेशा मदद के लिए तैयार है। इस अवसर पर मिलिट्री हॉस्पिटल के कमांडेंट ब्रिगेडियर विक्रम पात्रा समेत कई पूर्व सैन्य अधिकारी, पूर्व सैनिक, ...