देवघर, अक्टूबर 25 -- देवघर, प्रतिनिधि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने व अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से क्राइम कंट्रोल मीटिंग शुक्रवार को एसपी सौरभ ने की। बैठक में थानेदारों को निर्देश दिया गया कि हर दिन मध्याह्न 12 से अपराह्न 2 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान करें। बैठक में जिले के सभी थाना क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों से हुई आपराधिक घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। अपराध नियंत्रण से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई। विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज हत्या, दुष्कर्म, लूट, चोरी, छिनतई, साइबर क्राइम और एनडीपीएस जैसे मामलों की स्थिति की समीक्षा की गई। बताया कि जिन अपराधियों का नाम मामलों में आया है, उसके स्टेटस जुटाएं। अपराध में कमी लाने के लिए रणनीति बनाने कहा गया। चोरी, छिनतई पर रोक के लिए गश्त सशक्त करने कहा। तकनीकी ...