बेगुसराय, सितम्बर 5 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के हर घर से अब बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की मांग उठने लगी है। बेगूसराय को प्रमंडल की मांग को लेकर सीएम की पहल पर कमेटी का गठन किया जा चुका है। यह जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय ने दी है। यह बात शहर के हीरालाल चौक के समीप व्यवसायी जयराम दास के संयोजकत्व में आयोजित 'बेगूसराय प्रमंडल बनाओ अभियान समिति की बैठक में दिलीप कुमार सिन्हा ने कही। उन्होंने बताया कि समिति के प्रतिनिधि जल्द ही पटना में बिहार के राज्यपाल सहित विभिन्न मंत्रियों एवं अधिकारियों से मिलेंगे। श्री सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय को प्रमंडल बनाने के लिए हर तरह कुर्बानी देने के लिए हम और हमारी कमेटी तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रमंडल नहीं होने के कारण यहां रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य, विश्वविद्यालय, हवाई अड्डा, एम्स,...