बर्लिन, फरवरी 24 -- जर्मनी में चुनाव नतीजे आ गए हैं और अब गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ हुआ है। फ्रीडरिष मैर्त्स नए जर्मन चांसलर हो सकते हैं, जो ओलाश शोल्ज के मुकाबले कंजरवेटिव और राष्ट्रवादी नेता माने जाते हैं। यूरोप की एकता और जर्मनी को मजबूत करने पर बल देने वाले फ्रीडरिष मैर्त्स ने जीत के तुरंत बाद मीडिया से बात की तो डोनाल्ड ट्रंप को भी काफी कुछ सुना दिया। उन्होंने नाटो की मौजूदा स्थिति को लेकर भी बात की। डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो को लेकर यूरोपीय देशों को पिछले दिनों सुनाया था। उन्होंने कहा था कि आखिर नाटो के नाम पर कब तक यूरोपीय देश अमेरिका पर निर्भर रहेंगे। उन्हें भी अपनी सुरक्षा को मजबूत करना चाहिए और इसके लिए बजट तय होना चाहिए। अब इस पर फ्रीडरिष मैर्त्स का कहना है कि य़ह बात हमारे लिए सोचने वाली है। उन्होंने कहा, 'मैंने नहीं सोचा ...