तेल अवीव, जून 26 -- इजरायल और हमास में चल रहे तनाव के बीच एक हालिया सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सर्वे के अनुसार, इजरायल की अधिकांश जनता अब हमास के साथ भी युद्धविराम यानी सीजफायर की पक्षधर है। यह सर्वेक्षण ऐसे समय में सामने आया है, जब इजरायल और ईरान के बीच हाल ही में एक युद्धविराम समझौता हुआ है, जिसकी घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की थी। इस बीच, इजरायली जनता का ध्यान अब गाजा पट्टी में हमास के साथ चल रहे संघर्ष की ओर है।सर्वे में क्या कहा गया? अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, द जेरूसलम पोस्ट के स्वामित्व वाली ऑनलाइन मीडिया कंपनी वाल्ला ने एक सर्वेक्षण कराया है, जिसमें पाया गया कि 62 प्रतिशत इजरायली चाहते हैं कि उनकी सरकार हमास के साथ एक समझौते पर पहुंचे, जिसके तहत गाजा में कैद शेष लोगों को रिहा किया जा सके। यानी सर्वे मे...