पीलीभीत, जून 15 -- हजारा क्षेत्र में एक महिला को मौत के घाट उतारने के बाद बाघ की टीम को सटीक लोकेशन नहीं मिल पा रही है। यहां तक कि बाघ ड्रोन और वहां लगाए गए कैमरों में भी कैद नहीं हो पा रहा है। ऐसे में टीम बाघ को टैंकुलाइज भी नहीं कर पा रही है। बाघ की सटीक लोकेशन के लिए दुधवा से पवनकली और चमेली को भेजा गया है। दोनों हाथिनी शाम को हजारा क्षेत्र पहुंच गई है। इस माह की शुरुआत में हजारा क्षेत्र के गांव रामनगर के पास नल पर पानी लेने के दौरान महिला रेशमा को बाघ खींच ले गया था। महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया था। ग्रामीणों के विरोध के चलते शासन से बाघ को टैंकुलाइज करने की अनुमति दी थी। अनुमति मिलने के बाद टीम भी मौके पर लगी हुई है। लेकिन तब से बाघ की कोई लोकेशन टीम ट्रेस नहीं कर सकी है। जबकि कैमरे लगाने के साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की जा रह...