अमरोहा, जून 15 -- शहर की सड़कों के बराबर में लगने वाले ठेले, खोमचे, रेहड़ी, पटरी की वजह से लगने वाले जाम की समस्या का समाधान होने जा रहा है। समस्या से निजात के लिए नगर पालिका ने दस वेंडिंग जोन बनाए हैं। दुकानदारों को जल्द इन वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। पालिका ने कार्ययोजना तैयार कर तैयारी तेज कर दी है। शहर की सड़कों के बराबर में ठेले, खोमचे, रेहड़ी, पटरी की वजह से लगने वाला जाम बड़ी समस्या है। सबसे ज्यादा बिजनौर रोड पर अतरासी तिराहा, अटल चौक, लकड़ा चौराहा, गुरु गोविंद सिंह चौक, कोट चौराहा, आईएम कालेज चौराहा, आंबेडकर पार्क चौराहे पर जाम की समस्या बनती है। आजकल भीषण गर्मी में जाम में फंसने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वाहनों के पहिये थमने के साथ ही राहगीरों के कदम भी ठहर कर रह जाते हैं। शहर की सड़कों पर रोज-रोज लगने वाले जा...