अररिया, जनवरी 12 -- नरपतगंज, ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पंचगछिया चौक स्थित पेट्रोल पंप पर सोमवार को पटना जाने के क्रम में उद्योग मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जैसे ही डॉ जायसवाल का काफिला वहां पहुंच कार्यकर्ताओं में फूल माला अंग वस्त्र बुके आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंत्री डॉ जायसवाल ने कहां की अब सड़कों पर गड्ढे दिखाई नहीं देंगे। एनएचएआई समेत सभी सड़कों को लेकर विभाग को अल्टीमेटम दिया गया है। अगर स- समय सड़क को दुरुस्त नहीं किया जाता है तो कार्रवाई होगी। वही उद्योग को लेकर कहां की अब प्रखंड स्तर पर भी युवा उद्योग लगा सकते है। इसके लिए सरकार तत्पर है। कोई अगर प्रपोजल बनाकर विभाग को देता है स्वीकृत होने पर 25 लाख रुपए की राशि देकर शुरुआत की जाएगी। वही बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की भारी बहुमत स...