बागपत, सितम्बर 9 -- परिषदीय स्कूलों की स्वच्छता को लेकर अब रेटिंग जारी होगी। इस रेटिंग को जहां अधिकारी निरीक्षण करके देंगे, वहीं डिजिटल भागीदारी, स्व मूल्यांकन एवं अनुश्रवण की सुविधा भी रेटिंग के लिए की गई है। इसके लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है। 30 सितंबर तक प्रत्येक स्कूल को इसमें प्रतिभाग करना है। हिदायत दी गई है कि एक भी स्कूल इससे वंचित नहीं होना चाहिए। स्कूलों स्वच्छता और हरित विद्यालय के रूप में रेटिंग दी जाएगी। इसके लिए स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) पोर्टल एवं मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से स्कूलों के प्रांगण से लेकर उसमें स्थित स्कूल भवन, कार्यालय तथा शौचालय आदि की स्वच्छता के आधार पर रेटिंग दी जाएगी। साथ ही यह भी देखा जाएगा कि स्कूल...