अनिकेत यादव, जनवरी 14 -- यूपी के प्रयागराज में मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में अब हानिकारक गैस और वाष्प की पहचान रियल टाइम में करने वाली नई तकनीक पर काम शुरू हो गया है। यह तकनीक स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में अहम साबित होगी। संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दीपक पुनेठा को इस शोध परियोजना के लिए काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, उत्तर प्रदेश (यूपीसीएसटी) से ग्रांट मिली है। इस परियोजना के तहत ऐसे स्मार्ट सेंसर विकसित किए जाएंगे जो बाहरी बिजली पर निर्भर नहीं होंगे। ये सेंसर खुद ही ऊर्जा उत्पन्न कर काम करेंगे, जिससे इन्हें दूर-दराज और संवेदनशील क्षेत्रों में भी आसानी से उपयोग किया जा सकेगा। शोध में सौर ऊर्जा और ट्राइबोइलेक्ट्रिक नैनोजेनरेटर ...