आगरा, फरवरी 28 -- सेंट जॉन्स कॉलेज के वाणिज्य संकाय में छात्र अब स्मार्ट पढ़ाई करेंगे। शुक्रवार को विभाग में चार स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन हुआ। डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि के प्रति कुलपति प्रो. अजय तनेजा, कॉलेज प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने कक्षाओं का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रो. अजय तनेजा ने कहा कि यह स्मार्ट क्लास रूम छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में मदद करेंगे और उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएंगे। प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने कहा कि हमें अपने छात्रों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने पर गर्व है। ये स्मार्ट क्लास रूम हमारे छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में मदद करेंगे। प्रो. संजीव शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के स्मार्ट क्लास रूम पूरे आगरा-अलीगढ़ मंडल के किसी भी सहायता प्राप्त महाविद्यालय में नहीं ...