बुलंदशहर, जनवरी 22 -- बुलंदशहर। जिले के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अब अलर्ट मोड पर रहने का समय आ गया है। अगर आपने समय रहते अपने प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कराया, तो बिना किसी पूर्व सूचना के आपके घर का अंधेरा पसर सकता है। आरडीएसएस (आरडीएसएस) योजना के तहत तेजी से लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों ने अब उपभोक्ताओं की धड़कनें बढ़ा दी हैं। निगेटिव बैलेंस होते ही सिस्टम अपने आप बिजली काट देगा। पावर कॉरपोरेशन ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 'यूपीपीसीएल स्मार्ट ऐप' को अपडेट किया है। अब उपभोक्ता अपने मोबाइल पर ही देख सकेंगे कि पिछले एक घंटे में उन्होंने कितनी यूनिट बिजली प्रयोग की गई है। अफसरों का दावा है कि इससे न केवल बिजली चोरी रुकेगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी अपनी फिजूलखर्ची रोकने में मदद मिलेगी। प्रीपेड स्मार्ट मीटर में जैसे ही बैलेंस शून्य या न...