प्रयागराज, जुलाई 5 -- प्रयागराज। इंडस्ट्री 4.0 की जरूरतों को देखते हुए मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) ने तकनीकी शिक्षा में एक बड़ी पहल की है। संस्थान के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से 'साइबर-फिजिकल सिस्टम में विशेषज्ञता वाला एमटेक पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह कोर्स भावी टेक्नोक्रेट्स को स्मार्ट इंडस्ट्री, ऑटोमेशन सिस्टम्स और मशीन-टू-मशीन संवाद के लिए तैयार करेगा। यह नया कोर्स निदेशक प्रो. आरएस वर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. एलके मिश्र, विभागाध्यक्ष प्रो. ऋचा नेगी, डॉ. दिपायन गुहा, डॉ. सारंगी, डॉ. विशाल गौर, डॉ. सतीश सिंह ने मिलकर पाठ्यक्रम को तैयार किया है। नए एमटेक पाठ्यक्रम को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के अनुरूप 80 क्रेडिट पर आधारित बनाया गया है, जिसमें हर सेमेस्टर में छात्रों ...