नई दिल्ली, जनवरी 31 -- ओला इलेक्ट्रिक आज अपनी जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस रेंज में S1 X, S1 X+, S1 प्रो और S1 प्रो प्लस को शामिल किया है। साथ ही, कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS 5 का भी अनाउंस कर दिया है। कंपनी अपनी इलेक्ट्रि स्कूटर के लिए ये ओएस मिड फरवरी में जारी करेगी। MoveOS 5 में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। जिससे आपका स्कूटर पहले से ज्यादा हाईटेक हो जाएगा। नए ओएस की यूजर्स ओवर द एयर (OTA) की मदद से अपडेट कर पाएंगे। चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या नया मिलेगा।ओला MoveOS 5 के खास फीचर्स DIY मोड: इस मोड में यूजर स्कूटर के पावर और टॉप स्पीड को अपने और दूसरे लोगों के लिए अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे। साथ ही, एडवांस्ड रीजन और थ्रोटल सेंसटिविटी को भी सेट कर पाएंगे। स्मार्ट पार्क: इस मोड में स्कूटर क...