लखनऊ, जुलाई 22 -- स्मार्ट फोन की जगह अब क्रय किए जाएंगे 25 लाख टैबलेट युवाओं की शिक्षा एवं तकनीकी सशक्तिकरण में स्मार्टफोन से अधिक सहायक सिद्ध होंगे टैबलेट लखनऊ। विशेष संवाददाता यूपी सरकार युवाओं को स्मार्टफोन की जगह केवल टैबलेट वितरित करेगी। इस साल जनवरी में 25 लाख स्मार्टफोन क्रय किए जाने के निर्णय को सरकार ने निरस्त कर दिया है। अब 25 लाख टैबलेट वितरित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ने मंगलवार को औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। औद्योगिक विकास विभाग के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत प्रदेश के स्रातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास तथा पैरामेडिकल आदि विभिन्न शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत लाभार्थी युवाओं को टैब...