प्रयागराज, जुलाई 28 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नॉर्थ हाल में सोमवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी परिषद की बैठक हुई। बैठक में विश्वविद्यालय में इसी सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) को लागू करने की मंजूरी दी गई। स्नातक में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है। अब विश्वविद्यालय में स्नातक की डिग्री चार वर्ष यानी आठ सेमेस्टर की होगी। इसमें प्रथम वर्ष में सर्टिफिकेट, द्वितीय वर्ष में डिप्लोमा, तृतीय वर्ष में डबल मेजर विषयों के साथ डिग्री तथा चतुर्थ वर्ष में ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री प्रदान की जाएगी। प्रत्येक सत्र के अंत में प्रवेश (इंट्री) और निकास (एग्जिट) की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी कौशल बढ़ाने तथा इंडस्ट्री की आवश्यकताओं क...