पटना, अगस्त 28 -- बिहार के 15 ग्रिड सब-स्टेशनों में बिजली स्टोर करने की योजना पर काम शुरू हो गया है। बिजली कंपनी ने 125 मेगावाट और 500 मेगावाट पावर बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए विभिन्न कंपनियों से समझौता किया गया। यह परियोजना बिहार राज्य पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के 15 ग्रिड उपकेंद्रों में लागू होगी। जमा बिजली पीक आवर में चार घंटे आपूर्ति होगी। छह बड़ी कंपनियों को कार्य आवंटित किए गए हैं समझौता के दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 125 मेगावाट/500 मेगावाट आवर बैट्री इनर्जी स्टोरेज सिस्टम परियोजना बिहार की ऊर्जा संरचना को नई दिशा देगी। यह न केवल बिजली आपूर्ति को और अधिक विश्वसनीय बनाएगी बल्कि अक्षय ऊर्जा के बेहतर उपयोग में भी सहायक होगी। सरकार निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम...