नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- मारुति सुजुकी ने अपनी वैन सेगमेंट में देश की सबसे सस्ती 7-सीटर ईको को अपडेट कर दिया है। अपडेट के तौर पर नई मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) में सेफ्टी साथ कंफर्ट को भी बेहतर बनाया गया है। ग्राहकों को अब नई ईको के सभी वैरिएंट में 6-एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। बता दें कि अपडेट के बाद नई ईको की कीमतों में 12,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं मारुति ईको के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- ब्लैक फिनिश में लोगों का दिल जीतने आई नई सिट्रोएन बेसाल्ट SUV, कीमत Rs.12.80 लाखपावरट्रेन में नहीं हुआ कोई बदलाव सेफ्टी के अलावा, मारुति सुजुकी ने ईको के 3-रो वैरिएंट के बीच में 2 कैप्टन सीटें पेश करके कंफर्ट को बढ़ाया है। हालांकि, कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मारुति ईको...