गोरखपुर, अक्टूबर 30 -- यात्रियों को बड़ी सहूलियत देते हुए रेल प्रशासन ने डिजिटल इन्क्वायरी सिस्टम की शुरुआत की है। अगले चार घंटे में आगमन और प्रस्थान करने वाली ट्रेनों की जानकारी के लिए जंक्शन पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। क्यूआर कोड को मोबाइल से स्कैन करते ही गोरखपुर स्टेशन से चार घंटे के अंदर सभी दिशाओं में जाने वाली ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। रेल प्रशासन ने गोरखपुर जंक्शन के वेटिंग हॉल, सभी प्लेटफार्म, बुकिंग कार्यालय और पूछताछ केन्द्र के पास क्यूआर कोड लगाया है। जल्द ही एनई रेलवे के भीड़ वाले स्टेशन लखनऊ, वाराणसी और छपरा में भी यह सुविधा शुरू करने की तैयारी है। त्योहार में हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक अच्छी पहल करते हुए क्यूआर कोड विकसित किया है। जिसे स्कैन करते ही स्टेशन से चार घंटे के अंदर जा...