झांसी, नवम्बर 19 -- बुंदेली धरा पर अब उद्यमियों को रोजगार के रास्ते पर चलाने और रोजगार देने के लिए प्रदेश सरकार ताकत झोंक रही है। योगी सरकार ने दो स्टार्टअप के लिए फंड दिया है। इसमें एक जहां मशरूम से प्रोडक्ट बनाकर बेचेगा तो दूसरा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई) की मदद से टूल बना रहा है जो मध्यम व छोटे उद्यमियों की तेजी से समस्याओं का समाधान करेगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार उद्यमिता के क्षेत्र में हो रहे अभिनव प्रयोगों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी प्रदान कर रही है। झांसी स्मार्ट सिटी के राइज झांसी इंक्यूबेशन सेंटर में पंजीकृत दो स्टार्टअप को योगी सरकार ने फंड दिया हे। इनमें से एक स्टार्टअप मशरूम आधारित उत्पादों को तैयार करता है जबकि दूसरा स्टार्टअप लघु और मध्यम स्तर के उद्यमियों के उपभोक्ताओं की समस्या समाधान के लिए एआई...