बगहा, दिसम्बर 4 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय अब सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रार्थना के दौरान अखबार पढ़ाया भी जाएगा और खबरों पर चर्चा भी कराई जाएगी शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के लिए नया रूटिंग जारी कर दिया गया है जिसके मुताबिक कक्षाओं का अब संचालन किया जाएगा। जिले के सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत, मदरसा विद्यालय मॉडल टाइम टेबल के अनुसार चलेंगे। शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों के लिए नया मॉडल टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके अनुसार विद्यालय सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेंगे। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सज्जन आर ने पत्र जारी कर दिया है। इससे संबंधित निर्देश डीईओ को जारी किया गया है। इसके तहत सुबह 9.30 बजे से 10 बजे बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षक करेंगे। इसके बाद ...