नई दिल्ली, जुलाई 26 -- भारतीय सुरक्षा बलों के शौर्य की दास्तान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अब किताबों में भी पढ़ाया जाएगा। छात्रों को भारत की रक्षा रणनीति और कूटनीतिक प्रतिक्रिया के बारे में जानने में मदद करने के लिए एनसीआरटी इसकी तैयारी कर रही है। इस ऑपरेशन को कक्षा 3 से 12 तक के सिलेबस में शामिल करने के लिए स्पेशल मॉड्यूल पर काम किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस मॉड्यूल के दो भाग होंगे, जिनमें एक कक्षा तीन से आठ तक के छात्र- छात्राओं के लिए होगा। वहीं दूसरा मॉड्यूल कक्षा नौ से 12 तक के लिए होगा। रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि एनसीआरटी द्वारा विशेष रूप से तैयार किए जा रहे इस मॉड्यूल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की रणनीतिक सैन्य प्रतिक्रिया को लेकर 10 पेज होंगे। सूत्र के मुताबिक इसका उद्देश्य छात्रों को यह समझाना है कि राष...