सीवान, नवम्बर 28 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के स्कूलों में अब टैब से बच्चों को ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। इसके लिए सभी स्कूलों को दो - दो टैब दिए जा रहे हैं। बीईओ राकेश कुमार ने गुरुवार को बीआरसी में स्कूल के हेडमास्टरों एवं उनके द्वारा नामित एक शिक्षक को टैब प्रदान किया। उन्होंने कहा कि अब स्कूलों में बच्चों की टैब से ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। सरकार तकनीकी युग के तहत छात्र- छात्राओं का हाजिरी बनाने के लिए प्रति विद्यालय दो- दो टैब मुहैया कराई है। उन्होंने बताया अभी तक 105 विद्यालयों को टैब प्रदान किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि उपस्थिति के अलावा इस टैब से विद्यालय का ऑनलाइन कार्य भी संपादित किया जाएगा । गुरुवार को राजकीय मध्य विद्यालय रामपुर दीघरी, मध्य विद्यालय कौड़िया वसंती, मध्य विद्यालय भीष्मपुर, मध्य विद्यालय हिलसड़, उच्च विद्यालय ह...