हल्द्वानी, मई 14 -- हल्द्वानी। साइबर अपराध से बचना बड़ी चुनौती बन गया है। आए दिन लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंसकर अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गंवा रहे हैं। आने वाली पीढ़ी इस अपराध के प्रति जागरूक रहे, इसके लिए कुमाऊं की पुलिस अब स्कूलों में एक पीरियड साइबर अपराध का पढ़ाएगी। जिसमें छात्रों को ऑनलाइन तरीके से होने वाले अपराध के प्रकार और उनसे बचाव की जानकारी दी जाएगी। आईजी कुमाऊं की पहल पर पुलिस, साइबर अपराध से लड़ने के लिए नए कदम उठा रही है। प्राइवेट स्कूल हो या सरकारी, हफ्ते में एक दिन एक पीरियड साइबर अपराध पर होगा। जिसमें संबंधित थाना-चौकी के पुलिसकर्मी स्कूल में जाकर साइबर ठगी करने के अपराधियों के तरीके, डिजिटल अरेस्ट और उनसे बचने के उपाय बताएंगे। साथ ही अंजान कॉल्स, लिंक या वेबसाइट खोलने के बाद उससे खड़ी होने वाली मुसीबतों के बारे में...