सीवान, अप्रैल 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब स्कूलों की आवश्यक जरूरत को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर हेडमास्टर खुद अपलोड करेंगे। अतिरिक्त वर्ग कक्ष से लेकर चहारदीवारी, बेंच डेस्क की जरूरत को पोर्टल पर डालेंगे। सभी स्कूल हेडमास्टर को इसके लिए 28 अप्रैल से पांच दिन का समय इसके लिए दिया गया है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए जिले के सभी विद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचनाओं के निर्माण के लिए प्राचार्यों को इसकी सूची ई-शिक्षा कोष पर अपलोड करनी होगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पत्र का हवाला देते हुए डीईओ ने इस संदर्भ डीईओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के सभी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उ.मा. विद्यालय व प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को मंगलवार को पत्र लिखा है। पत्र में इस बात का उल्ले...