सीवान, अगस्त 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में निजी तालाबों में बड़े पैमाने पर मछली पालन किया जाता है। लेकिन, पानी का उचित प्रबंध न रहने के कारण गर्मी के दिनों में अधिकांश तालाब सूख जाते हैं। पालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। जलसंकट से जूझ रहे मत्स्यपालकों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। सोलर ऊर्जा से मोटर चलेगा और तालाबों में लबालब पानी भरा रहेगा। इससे मछलियों को पानी की दिक्क्त नहीं होगी। सरकार व मत्स्य विभाग ने इसके लिए सभी वर्गों के मत्स्यपालकों को सौर उर्जा से चलने वाला मोटर पंप खरीदने के लिए 80 प्रतिशत अनुदान देगी। इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि गर्मी के दिनों में, उचित जल प्रबंधन के अभाव में तालाबों में पानी की कमी हो जाती है, इससे कई समस्याएं आती हैं...