जमशेदपुर, दिसम्बर 20 -- जमशेदपुर। एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के दंत रोग विभाग में तीन डॉक्टरों की नियुक्ति पर उपायुक्त द्वारा हस्ताक्षर से हरी झंडी नहीं मिलने के कारण रिजल्ट नहीं घोषित हो सका है। इसमें दो सामान्य वर्ग से और एक आरक्षित वर्ग से डॉक्टरों की नियुक्ति होनी है लेकिन मेडिकल कॉलेज ने अंतिम सूची बनाकर उपयुक्त के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा है लेकिन वहां से अभी तक हस्ताक्षर नहीं हुआ जिसके कारण रिजल्ट नहीं घोषित किया गया है। अब उम्मीद है सोमवार को यह रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...